अलवर (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अमेरिका दौरे के दौरान न्यूयॉर्क पहुंचने पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के न्यूयॉर्क चैप्टर के अध्यक्ष मोहिन्दर सिंह गिल्जिआन के नेतृत्व में स्वागत किया गया, उनके साथियों द्वारा आयोजित डिनर में जूली ने समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। जूली बोले अमेरिका और भारत में एक बड़ी समानता मुझे लगी। भारत में अलग-अलग जाति, धर्म, वर्ग, भाषी लोग रहते हैं जबकि अमेरिका में अलग-अलग देशों से आए ऐसे ही लोग रहते हैं। इन दोनों देशों की विविधता की स्वीकार्यता के कारण यहां शान्ति से इतने अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग रह पाते हैं। जूली बोले वर्तमान परिदृश्य में हम सभी को अपनी इस पहचान को कायम रखते हुए भारत को आगे बढ़ाकर एक ऐसा देश बनाने का संकल्प करना चाहिए, जिससे अमेरिका की तरह विभिन्न देशों के लोग यहां काम करने आएं और उनको भी हम ऐसे ही अपना सकें। उल्लेखनीय है कि जूली 17 दिवसीय यात्रा के तहत अमेरिका गए हुए हैं, यहां वह प्रवासी राजस्थानियों से भी मुलाकात करेंगे।
3/related/default