भाजपा 14 अगस्त को मनाएगी 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस': मदन राठौड़

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगी और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने का कार्य करेगी। राठौड़ ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी से ठीक एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन की त्रासदी में लाखों लोग प्रभावित हुए, जिसमें कई लोगों ने अपने प्राण गंवाए, अनेक लोगों को अपना घर-बार छोड़कर शरणार्थी जीवन अपनाना पड़ा। भाजपा इस अवसर पर उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी, जिन्होंने इस विभाजन की भयावहता को झेला और अपनी हिम्मत से दोबारा जीवन खड़ा किया। उन्होंने कहा, "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन अनगिनत पीड़ितों के साहस, संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। राठौड़ ने कहा कि आज का दिन यह संकल्प लेने का है कि हम देश में एकता, अखंडता और भाईचारे के सूत्र को कभी टूटने नहीं देंगे।" भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 15 अगस्त को 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक घर में तिरंगा पहुंचाने का कार्य करेंगे और जनता से अपील करेंगे कि राजनीति से ऊपर उठकर हर व्यक्ति राष्ट्रध्वज फहराए — चाहे वह किसी भी विचारधारा का क्यों न हो। राजनीतिक सवालों पर जवाब देते हुए राठौड़ ने कहा कि “गहलोत जी को मानेसर भूल जाना चाहिए, लेकिन जब वो बार-बार उस मुद्दे को उठाते हैं, इसका मतलब है कि उन्हें अभी भी वो सब याद है, लेकिन जब मैं विभाजन विभीषिका को याद कर भावुक हो जाता हूं, तो क्या सचिन पायलट 'नकारा-निकम्मा' जैसे शब्दों को भूल पाएंगे ? ऐसे शब्द अपने ही साथी के लिए नहीं कहे जाने चाहिए।” राठौड़ ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, “कांग्रेस पार्टी ने ‘भगवा आतंकवाद’ की बात कर निर्दोष लोगों को जेल में डाला। संघ प्रमुख के खिलाफ साजिशें रची गईं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि “इस देश का नागरिक ही इस देश के भविष्य का निर्धारण करें। कोई बाहरी व्यक्ति जैसे रोहिंग्या, बांग्लादेशी या इटली से आया व्यक्ति भारत में मतदान का अधिकार न पा सके, इसके लिए मतदाता सूची का नियमित पुनरीक्षण आवश्यक है।” अब राहुल गांधी बाहरी लोगों से सत्ता हासिल करना चाहते है तो यह गलत है। इस देश के नागरिकों को ही वोट देने का अधिकार और वोट पाने का अधिकार होना चाहिए। नाम उसी का कटेगा जो इस देश का नागरिक नहीं होगा। इसमें हंगामा करने की क्या जरूरत है! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ कार्य करती है। पार्टी का उद्देश्य है कि भयमुक्त वातावरण बने, समाज संगठित रहे और सभी वर्गों में एकता व सौहार्द्र बना रहे। “हम सभी को 'आज़ादी आई आधी रात को' जैसी पुस्तकों को पढ़कर उस इतिहास को समझना चाहिए, जिससे हम सीख लेकर राष्ट्र को एकजुट बनाए रखने में अपनी भूमिका निभा सकें।”

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!