प्रदेश भर से आए आयुर्वेद योग प्रशिक्षकों ने जयपुर में की स्थाई पद सृजित की मांग

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (अजय सिंह): अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ की ओर से प्रदेश भर से जयपुर आए संगठन के जिलाध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षकों ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयुर्वेद औषधालय पर कार्यरत पार्ट टाईम योग प्रशिक्षकों के फुल टाईम स्थाई पद सृजित एवं वेतन वृद्धि की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.बीएल कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जुलाई 2021 में राजकीय आयुर्वेद औषधालय पर पार्ट टाइम महिला योग प्रशिक्षक 5000 एवं पुरुष योग प्रशिक्षक 8000 मानदेय पर नियुक्त किए गए वर्तमान में कार्यरत 3500 महिला एवं पुरुष योग प्रशिक्षक औषधालय, पंचायत स्तर एवं विद्यालय स्तर पर प्रतिदिन योग के द्वारा निरोगी स्वस्थ लाभ दे रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुर्वेद योग प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत से पूरे भारत में संगम पोर्टल पर सर्वाधिक जगह योग कराने के लिए राजस्थान प्रथम स्थान पर आया है, ये हमारे लिए गौरव की बात है। संगठन ने 4 साल में अनेक बार सरकार के विधायक, मंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री तक संगठन के माध्यम से मांगे पहुंचाने के लिए सैकड़ों की तादाद में योग प्रशिक्षकों ने अपनी बात पहुंचाई है। 8 जुलाई 2025 को शहीद स्मारक जयपुर में लगभग 1300 योग प्रशिक्षकों ने धरना प्रदर्शन भी दिया। सरकार की ओर से 10 दिन का समय दिया गया लेकिन महीना बीतने को आया किन्तु अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कारवाही नहीं हुई, जबकि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों जैसे उत्तरप्रदेश, हरियाणा, बिहार, नई दिल्ली ने योग प्रशिक्षकों के लिए स्वयं की नीति बनाकर योग प्रशिक्षकों को फुल टाइम करके 25 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है। जबकि राजस्थान में 5 हजार, 8 हजार अल्प मानदेय हैं, जिससे योग प्रशिक्षकों का भरण पोषण तो दूर की बात आने जाने का खर्चा तक नहीं निकल पा रहा है।


*अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी*
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.बीएल कुमावत ने सभी जिलाध्यक्ष की सहमति से सरकार को चेतावनी दी है कि आने वाले 10 दिन में योग प्रशिक्षकों की मांगों को नहीं माना एवं उस पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान के योग प्रशिक्षक प्रशासन से परमिशन लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!