खैरथल: राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। रक्षाबंधन के अवसर पर, अलवर के टपूकड़ा निवासी भाई-बहनों की एक जोड़ी ने एक अनूठा तोहफा दिया है। आरटीएस अधिकारी शिवन्या गुप्ता, सहायक प्रोफेसर प्रियंका गुप्ता, उनके भाई केतन बिरला और उनकी धर्मपत्नी कनिष्ठ लेखाकार अंजली सोनी ने मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दो महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी हैं। इन किताबों का नाम ‘इनसाइट राजस्थान: कला और संस्कृति’ (Insight Rajasthan: Art and Culture) और ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ (Rajasthan General Knowledge) है। खैरथल-तिजारा के जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने इन पुस्तकों का विमोचन किया।
लेखक केतन बिरला के अनुसार, राजस्थान की कला और संस्कृति पर एक व्यापक और संपूर्ण पुस्तक, खासकर अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए, की लंबे समय से कमी थी। इसी कमी को दूर करने के लिए, उन्होंने अपनी बहनों और पत्नी के साथ मिलकर इन पुस्तकों को लिखने का फैसला किया। 10 महीने की कड़ी मेहनत के बाद, ये पुस्तकें अब अरिहंत पब्लिकेशन के माध्यम से बाजार में उपलब्ध हैं।
‘इनसाइट राजस्थान: कला और संस्कृति’ का लेखन शिवन्या गुप्ता, प्रियंका गुप्ता और केतन बिरला ने किया है। यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। वहीं, ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ पुस्तक का लेखन केतन बिरला ने अपनी पत्नी अंजली सोनी के साथ मिलकर किया है। कलेक्टर ने इन पुस्तकों की सराहना करते हुए इसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहद उपयोगी बताया है। केतन बिरला ने अपनी लेखन यात्रा की सफलता का श्रेय अपनी माता बिमलेश गुप्ता और पिता घनश्याम दास बिरला की प्रेरणा को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रेरित किया।