RTE में दाखिला नहीं होने से अभिभावकों में बढ़ रहा आक्रोश, बुधवार को शिक्षा संकुल पर जुटेंगे, करेंगे "हल्ला बोल प्रदर्शन"

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राइट टू एजुकेशन (आरटीई) को लेकर अभिभावकों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है और बुधवार, 23 जुलाई को शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग के मुख्य द्वार पर निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग द्वारा बरती जा रही अनदेखी को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में "हल्ला बोल" प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त अभिभावक संघ का कहना है कि शिक्षा निदेशक, जिला जिला अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लगातार पत्र जारी कर निजी स्कूलों में RTE के चयनित विद्यार्थियों का दाखिला दिलवाने की बात कर रहे है, स्कूलों को आदेश देकर दाखिला देनी की बात कर रहे है, उसके बावजूद निजी स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के आदेशों को ठेंगा दिखाकर अभिभावकों को दाखिला देने से स्पष्ट मना कर रहे है, जिसके चलते अभिभावक दोहरे मानसिक तनाव के दौर से गुजरने पर मजबूर हो रहे है। अब तो विद्यार्थियों ने भी अभिभावकों पर तनाव बनाना शुरू कर दिया है, वह भी अब लगातार पूछ रहे है कि हम स्कूल कब जाएंगे।
संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि राइट टू एजुकेशन (आरटीई) जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी, बेहतर और जरूरी शिक्षा का एकमात्र साधन है, जिसे स्वयं देश के संविधान ने अभिभावकों को प्रदान किया है। उसके बावजूद निजी स्कूलों की मनमानी ना केवल अभिभावकों पर हावी हो रही है बल्कि यही निजी स्कूल शिक्षा विभाग तक के आदेश को ठेंगा दिखाकर अभिभावकों को ठोकरें खिलाने पर मजबूर कर रहे है। स्कूलों का सत्र प्रारंभ हुए 22 दिन गुजर चुके है किंतु आरटीई के विद्यार्थियों की अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं हुई है, शिक्षा विभाग आरटीई में दाखिला नहीं देने पर निजी स्कूलों पर कार्यवाही के निर्देश जारी करने 4 दिन बाद भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे निजी स्कूलों और शिक्षा विभाग की आपसी मिलीभगत स्पष्ट देखने को मिलती है। अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि शिक्षा विभाग पत्र-पत्र जारी कर खेल खेल रहा है, निजी स्कूलों की हठधर्मिता रुकने का नाम नहीं ले रही है, अभिभावक ठोकरें खा रहे है किंतु अब ऐसा नहीं होगा, प्रदेश का अभिभावक अब शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों को उनका आईना दिखाएगा, आगामी बुधवार, 23 जुलाई 2025 को प्रातः 10 बजे से स्कूल और प्रशासन के खिलाफ ना केवल अभिभावक एकजुट होगे बल्कि हल्ला बोल प्रदर्शन कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की पोल भी खोलेंगे। इस आंदोलन में संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महामंत्री संजय गोयल, एडवोकेट रूपचंद वर्मा, रवि खंडेलवाल सहित राजधानी जयपुर के आरटीई में दाखिला नहीं होने से 30 से अधिक स्कूलों के अभिभावक भी शामिल होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!