भगवान शिव का त्रिवेणी संगम के जल से किया गया अभिषेक: श्रद्धालुओं ने निकाली जय भोले कावड़ यात्रा

AYUSH ANTIMA
By -
0



निवाई (लालचंद सैनी): सोमवार को देव धाम जोधपुरिया स्थित मासी, बांडी, खारी खुशी के त्रिवेणी संगम से जल भरकर लेकर आई कावड़ यात्रा निवाई पहुंची, जिससे संपूर्ण शहर शिवमय हो गया। कावड़ यात्रा में सबसे आगे डीजे भोले के मधुर भजनों के साथ चल रहा था, धार्मिक भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति नृत्य किया। कावड़ यात्रा में भगवान शिव के जयकारों बोल बम और हर-हर महादेव के उद्घोष से समूचा क्षेत्र गूंज उठा, मार्ग में अनेक स्थानों पर कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शहर में विभिन्न जगहों पर कावड़ यात्रा को अल्पाहार भी करवाया गया। कावड़ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई भरकुंआ तालाब स्थित भगवान शिव के मंदिर पहुंची, जहां विद्वान आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक करवाया गया। यात्रा के स्वागत का जश्न इतना जबरदस्त था कि जहां-जहां से यात्रा निकली, सड़के फूलों से पट गई। नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने भी यात्रा के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। यात्रा के साथ मार्ग की सफाई भी हाथों-हाथ करने की व्यवस्था भी की गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!