जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान (SKIT) जयपुर में ICT अकैडमी के सहयोग से, तमिलनाडु सरकार द्वारा समर्थित कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग (CSE) द्वारा “सेल्सफोर्स एडमिनिस्ट्रेटर” शीर्षक से पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य फैकल्टी सदस्यों को क्लाउड-आधारित CRM प्लेटफॉर्म और डेटा तकनीकों में अत्याधुनिक कौशल प्रदान करना था। कार्यक्रम का नेतृत्व आदित्य झा ने किया, जो पाइथन, डेटा साइंस में विशेषज्ञता रखते हैं और कई पेशेवर प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को व्यावहारिक जानकारी एवं उद्योग-संबंधित एप्लिकेशन से रूबरू कराया, साथ ही सेल्सफोर्स एडमिनिस्ट्रेशन और संबंधित क्षेत्रों में करियर के नए अवसरों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.मेहुल मेहरिशी (HOD, CSE) द्वारा श्री झा का औपचारिक स्वागत और परिचय देकर की गई। आयोजन का समन्वयन CSE विभाग के फैकल्टी सदस्य मनीष भारद्वाज, सुमित कुमार एवं डॉ.निकेता शर्मा, जो इस कार्यक्रम की ICT के लिए SPOC (सिंगल पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट) थीं ने किया ।
कार्यक्रम का समापन डॉ.पंकज दाधीच (डिप्टी HOD, CSE) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने श्री झा की उपस्थिति और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और उभरती तकनीकों में शिक्षकों को सशक्त बनाने की दिशा में इस FDP के प्रभाव को सराहा।