राजगढ/अलवर (देशबंधु जोशी): सर्व समाज जागृति मंच (रजि.) जयपुर व राजगढ़-रैणी पत्रकार संघ द्वारा प्रथम पत्रकार सम्मान समारोह व पत्रकार सम्मेलन का आयोजन के साथ साथ 25 जुलाई को तुलसी दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी जागृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन आज शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे बांदीकुई मार्ग पर स्थित ठिकाना गंगाबाग में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सीमा मीना, पुलिस उपाधीक्षक मनीषा मीना, थानाधिकारी राजेश कुमार मीना, ठिकाना गंगाबाग के महंत प्रकाश दास महाराज, सर्व समाज जागृति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बृजवासी गौरक्ष सेना भारत संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, बृजवासी गौरक्ष सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्मदास महाराज व श्री श्री 108श्रीमहंत माधव दास महाराज सहित अनेक गणमान्य लोग पत्रकारों के साथ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्मदास महाराज, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा द्वारा गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के बारे में जानकारी दी जाएगी।
3/related/default