ओंकारेश्वर/खंडवा (मनोज शर्मा) अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि.) के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अशोक शर्मा (सिखवाल) निवासी जयनगर /आसींद का ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र में वैदिक ब्राम्हणों ने स्वागत किया । सर्व प्रथम आचार्य जय प्रकाश ,पण्डित राधेश्याम सिखवाल के सानिध्य में वैदिक पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ नर्मदेश्वर महादेव का पूजन करवाकर पंचामृत से पृथक पृथक स्नान करवाया फिर रुद्राष्टाध्यायी से अभिषेक सम्पन करवाया । उसके पश्चात सिखवाल ने ओंकारेश्वर व ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये और ओंकार पर्वत में 7 किलोमीटर की परिक्रमा की । संगठन की निरंतर वृद्धि हो ऐसी कामना की। फिर सामाजिक कार्यकर्ता आर एस जोशी की अगुवाई में ब्राम्हणो ने अध्यक्ष सिखवाल का ओंकार का दुप्पट्टा पहनाकर वैदिक मंत्रों के उच्चारण करते हुए स्वागत किया । इस कार्यक्रम प्रशांत शर्मा ,मोनल शर्मा, पण्डित रूपनारायण शास्त्री ,संदीप गीते ,जगदीश व्यास, राकेश जोशी,हिमांशु,दिनेश व्यास आदि उपस्थित थे ।
अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सिखवाल का ओंकारेश्वर में किया भव्य स्वागत
By -
July 24, 2025
0
Tags: