जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है। जिसके द्वारा भारतीय सैनिको के साहस एवं बलिदान की जन जाग्रति करने के उद्देश्य से कारगिल विजय दिवस का आयोजन राजधानी जयपुर में रोटरी क्लब सभागार में होगा, जिससे कारगिल युद्ध में शहीद हुऐ 527 जवानो को श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा। मंच सलाहकार डॉ.कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया कि समारोह में वीर सैनिको के परिवार के सदस्यो को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 विभुतियो का ‘‘विजय श्री अवार्ड’’ से अभिनन्दन मंच के प्रेरणा स्त्रोत अतिथियो के कर कमलो द्वारा किया जाएगा।
3/related/default