शाहपुरा (ओम प्रकाश टेलर): अलवर तिराहे से जाजै कलाँ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से बदहाल हालत में पड़ी है। जगह-जगह बड़े गड्ढे और टूट-फूट के कारण आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार होने से बचते-बचते रह जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है। बरसात के मौसम में हालात और भी बिगड़ गए हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है, अन्यथा वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
जाजै कलाँ से अलवर तिराहे जाने वाली सड़क हो रही जर्जर, लोगों को आने जाने में बढ़ रही मुश्किले
By -
July 25, 2025
0
Tags: