Architecting, Designing, Implementing & Sustaining Large IT/IS Systems – India Use Case विषय पर एक्सपर्ट टॉक का ICETCE-2025 के प्री-इवेंट के रूप में आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान (SKIT), जयपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 25 जुलाई 2025 को “Architecting, Designing, Implementing & Sustaining Large IT/IS Systems – India Use Case” विषय पर एक ज्ञानवर्धक एक्सपर्ट टॉक का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम 8वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन – ICETCE-2025 (International Conference on Emerging Technologies in Computer Engineering) के प्री-इवेंट के रूप में आयोजित किया गया। जिसे IEEE Computer Society Distinguished Visitor Program (DVP) और IEEE दिल्ली सेक्शन के स्वर्ण जयंती समारोह (प्रथम श्रृंखला कार्यक्रम) के अंतर्गत सह-आयोजित किया गया।
इस सत्र के मुख्य वक्ता रहे प्रो.डॉ. के. सुब्रमणियन, जो एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं अनुभवी प्रोफेशनल हैं। वे पूर्व में IEEE दिल्ली सेक्शन के चेयर, IGNOU के Advanced Center for Informatics & Innovative Learning के निदेशक, चितकारा यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर तथा लाइफ विज़िटिंग प्रोफेसर के रूप में कार्य कर चुके हैं। प्रो.सुब्रमणियन ने भारत में बड़े पैमाने पर IT/IS परियोजनाओं के डिज़ाइन, कार्यान्वयन और टिकाऊपन से संबंधित अपने दशकों के अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ आईटी विभागाध्यक्ष प्रो.अनिल चौधरी के स्वागत भाषण से हुआ। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ.पंकज दाधीच, डॉ.निकेता शर्मा एवं डॉ.अंजना सांगवान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन ICETCE-2025 की आयोजन सचिव डॉ.निकेता शर्मा के वोट ऑफ थैंक्स के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने वक्ता, आयोजन टीम और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में 80 से अधिक प्रतिभागियों-छात्रों, फैकल्टी सदस्यों एवं प्रोफेशनल्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रो.सुब्रमणियन के अनुभव और तकनीकी ज्ञान से समृद्ध हुए।
यह सत्र ICETCE-2025 के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला की एक सफल शुरुआत रही, जो उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में शिक्षा एवं उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!