निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत लुहारा के भुरटिया गांव में आम रास्ते में बरसात का गंदा पानी व गंदगी भरी हुई है, जिससे ग्रामीणों को गंदगी के बीच जीवन यापन करना पड़ रहा है। सूरज चौधरी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सडक़ें गंदे पानी से भरी हुई हैं और जगह-जगह कूड़ा-कचरा फेला हुआ है। यह दृश्य स्वच्छ भारत अभियान के दावों को फेल करता नजर आता है। ग्रामीणों ने बताया विधानसभा क्षेत्र के गांव भुरटिया के लोगों को गंदगी के बीच जीवन यापन करना पड़ रहा है, जगह जगह कचरा फैला हुआ है, बरसात होने के बाद तो गांव के हालात और खराब हो गए हैं, आम रास्ते में भरे हुए पानी से बीमारिया होने का खतरा बना हुआ। ग्राम पंचायत प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि भुरटिया गांव की बदहाली का मुख्य कारण प्रशासन की अनदेखी है। गांव के लोगों ने कई बार प्रशासन को सूचित किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि गंदगी के कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार ने देश को स्वच्छ बनाने का वादा किया था लेकिन भुरटिया गांव की स्थिति देखकर सरकार के दावे फेल हो गए हैं। गांव के लोगों को अभी भी गंदगी के बीच जीवन जीना पड़ रहा है। ग्रामणों का कहना है कि भुरटिया गांव की गंदगी की समस्या का समाधान कब होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था करे और लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिलवाए।
भुरटिया गांव के आम रास्ते में भरा हुआ है बरसात का गंदा पानी, ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
By -
July 14, 2025
0
Tags: