निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय उप जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शैलेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ वर्तमान स्वास्थ्य अभियानों की स्थिति पर गहनता से चर्चा की गई। डॉ.शैलेन्द्र चौधरी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में चल रहे एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को 21 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि संभावित टीबी रोगियों के स्पुटम सैंपल को उप जिला चिकित्सालय निवाई की ट्रू-नेट लैब में जांच हेतु तत्काल भिजवाएं। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कड़ी है और इसमें सभी मेडिकल स्टाफ की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता तभी बढ़ेगी जब हम समयबद्ध, योजनाबद्ध और समर्पित भाव से कार्य करेंगे। टीबी का समूल नाश हमारी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान बैठक में गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में एएनसी रजिस्ट्रेशन करने, टीटी की पहली व दूसरी डोज सुनिश्चित करने, यू-वीन पोर्टल पर टीकाकरण सत्रों की समय पर फीडिंग एवं इवनिंग रिपोर्टिंग करने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु एमएलओ टेमिफॉस व पाइरेथ्रम का छिडक़ाव करवाने, 6 से 5 वर्ष तक के बच्चों को एनीमिया नियंत्रण के तहत आयरन सिरप देने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.जितेन्द्र शर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अभिमन्यु दासवानी व बीसीएमओ डॉ.पवन हाथीवाल ने भी विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर ब्लॉक के बीपीएम जयदीप नरुका, बीएसएच विष्णु कान्त खंगार, राजेश गुर्जर व बीएनओ महावीर प्रसाद शर्मा सहित ब्लॉक के समस्त चिकित्साधिकारी, पीएचसी, सीएचसी प्रबंधक व एएनएम स्टाफ सहित कई चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
3/related/default