अलवर (ब्यूरो): पुरुषार्थी समिति जिला अलवर के द्वारा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह पुरूषार्थी समिति जिला अलवर के तत्वावधान में अलवर के स्थानीय प्रताप ऑडिटोरियम में बच्चों को 25 जुलाई सुबह 8 बजे सम्मानित किया जाएगा। पुरुषार्थी समिति के जिला अध्यक्ष कुलदीप कालरा ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह में स्कूली और कॉलेज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में चयनित प्रतिभाओं को भी पुरुषार्थी समाज के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। समाज के IAS, RAS, नीट और IET में चयनित उत्कृष्ट प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार में वन राज्य मंत्री संजय शर्मा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह करेंगे। यहां बता दे कि जिला पुरुषार्थी समिति वर्ष भर में होने वाले सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है। प्रतिवर्ष अलवर जिले में दशहरे पर्व का आयोजन वर्षों से पुरुषार्थी समिति जिला अलवर के द्वारा किया जाता है।
पुरुषार्थी समिति जिला अलवर के तत्वावधान में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित
By -
July 12, 2025
0
Tags: