जयपुर (अतुल जैन): शनिवार को विद्यालय प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम कक्षा 6 से 12वी तक का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदन के साथ किया गया। सरस्वती वंदना समाप्त होने के बाद विद्यालय के मेघावी छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उसके बाद प्राचार्य जी के द्वारा क्षेत्रीय पार्षद घनश्याम टेपन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय पार्षद ने प्रतिभावान बच्चो का सम्मान कर उनको उपहार वितरण किये एवं अपने शब्दों से संबोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्राचार्य नवीन मल्होत्रा, अध्यापक-अध्यापिकाओ ने एवं पधारे अभिभावको के द्वारा भी बच्चो को पुरस्कार वितरण किए गए। विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती आशा प्रजापत ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे, सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
संजय गाँधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेंप्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया
By -
July 12, 2025
0
Tags: