डूंडलोद (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): यहां के रामचंद्र गोयनका स्कूल पूर्व सहपाठी समूह के सौजन्य से बलरिया के नवदुर्गा मंदिर एवं गौशाला परिसर में सघन पौधारोपण किया गया। गौशाला संरक्षक बहादुर सिंह शेखावत के सानिध्य में शंकर लाल शर्मा, मुकेश पारीक, सुभाष भूत, सीताराम जीनगर, रामजी लाल जांगिड़, गिरधारी गढ़वाल, महेश बडगुर्जर, रामकुमार, शेर सिंह धाबाई, हुसैन खान, विनोद सैनी, सुरेंद्र एवं हिमांशु गढ़वाल ने मंदिर एवं गौशाला परिसर में जामुन, अमरूद, अनार, पपीता, नीम, पीपल, बड़, गुलमोहर, शीशम एवं खजूर प्रजाति के तीन दर्जन से अधिक पौधे लगाए। इससे पूर्व समूह के प्रतिनिधि के रूप में शंकर लाल शर्मा, मुकेश पारीक, सुभाष भूत, हुसैन खान एवं सीताराम जीनगर ने मुकुंदगढ़ थाना कर्मी रामप्रताप एवं डूंडलोद की राजकीय संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मपाल शास्त्री का सेवानिवृत होने पर प्रतीक चिन्ह एवं सुमन माल पहनाकर सम्मान किया तथा दोनों सेवानिवृत कर्मियों को भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।
3/related/default