पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिशनपुरा में सूर्यकांता झाझडिया के सेवानिवृत्ति के अवसर पर हुए कार्यक्रम में विधायक पिलानी पितराम सिंह काला ने सूर्यकांता झाझड़िया द्वारा विद्यालय हेतु निर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया। विधायक काला ने अपने उद्बोधन में कहा कि सूर्यकांता ने अपने कार्यकाल में अपना काम बहुत ही कर्तव्यपरायणता और ईमानदारी के साथ किया। व्यक्ति को अपने जीवन में ऐसा ही आचरण करना चाहिए। विद्यालय में टीन शेड बनवाकर सभी के लिए प्रेरणा का काम किया है। इस अवसर पर अनिल जांगिड़, ओम प्रकाश पिलानिया, सुमेर पूनिया, सुरेंद्र सिहाग, प्रेम रूलानिया, जगदीश पूनिया, जयपाल पूनिया, नरेंद्र पिलानिया, विद्यालय का समस्त स्टाफ, गांव के गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थे।
3/related/default