सूरजगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ग्राम पंचायत काजड़ा के इंदिरा गाँधी सार्वजनिक पार्क में पंचायत वासियों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में एक सभा का आयोजन किया। लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। राजस्थान सरकार द्वारा अभी हाल ही में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को लागू किया गया है, जो पूर्णतया गलत है। लोग पहले से ही बिजली के बिलों में बढ़ोतरी से परेशान हैं, ऊपर से सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को फिर से जबरदस्त झटका दिया जा रहा है। पहले दो महीने से बिजली का बिल आता था, अब एक महीने से बिल आने लगा है। यही हाल रहा तो भविष्य में एक सप्ताह में भी बिजली का बिल आयेगा। स्मार्ट मीटर से हर रोज बिजली का मनमाना बिल वसूला जाएगा। सरकार को स्मार्ट मीटर लगाने की बजाय बिजली वितरण और प्रबंधन में सुधार करना चाहिए। काजड़ा पंचायत वासियों ने स्मार्ट मीटर लगाने का पूर्णतया विरोध किया है। लोगों ने कहा है कि हम कनेक्शन कटवा सकते हैं लेकिन स्मार्ट मीटर नहीं लगवाएंगे। स्मार्ट मीटर लगाना सरकार का लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। विरोध सभा में भीम सिंह शेखावत, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, मनजीत सिंह तंवर, धर्मपाल गाँधी, भरत नागवान, सत्यनारायण सिंगाठिया, भगवती प्रसाद चंदेलिया, प्रेमसिंह नायक, बलबीर मेघवाल, मातुराम जांगिड़, शायर सिंह शेखावत, विष्णु खेड़लिया, पवन कुमावत, ओमप्रकाश भड़िया, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, राय सिंह शेखावत, अशोक कुमावत, छंगाराम, भालसिंह शेखावत, रमेश सोनी, अनिल शर्मा, कुन्दन नायक, संदीप शेखावत, विक्रम गुर्जर, दिनेश सिंह, विजेन्द्र शेखावत आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
3/related/default