लोहार्गल (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान सरकार के माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टॉक ने पावन तीर्थ लोहार्गल धाम पहुंचकर सूर्य मठ में भगवान सूर्य नारायण की विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना स्थानीय पुजारी निरंजन शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई गई। इस अवसर पर लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य स्वामी महंत अवधेशाचार्य महाराज ने प्रहलाद राय टॉक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। पूजा कार्यक्रम के दौरान मनोज रिया, छोटू गुर्जर, पंडित नंदकिशोर शर्मा, मुकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। विदित हो यह मंदिर एकमात्र ऐसा सूर्य मंदिर बताया है, जहां भगवान सूर्य अपनी पत्नी छाया देवी के साथ विराजमान हैं।
लोहार्गल में माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टॉक ने की पूजा-अर्चना: जगतगुरु अवधेशाचार्य महाराज से लिया आशीर्वाद
By -
July 01, 2025
0
Tags: