खेतड़ी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सिंघाना स्थित बालाजी मंदिर में बुहाना और सिंघाना तहसील के विप्रजनों की बैठक हुई। जिसमें उपस्थित सभी विप्रजनों ने बुहाना तहसील के अध्यक्ष पद के लिए शिक्षाविद संतोष कुमार कौशिक और सिंघाना तहसील के लिए भूतपूर्व सैनिक गुरुदयाल सुरोलिया का नाम प्रस्तावित किए जाने पर जिला अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा देरवाला एवं महामंत्री शिवचरण पुरोहित ने दोनों को तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन पुजारी, मंत्री सुरेंद्र शर्मा प्रिंसिपल, सुरेंद्र शर्मा भीमसर और रामोतार शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्षों का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर तथा मीठा मुंह करवा कर स्वागत किया।
शिक्षाविद संतोष कौशिक, बुहाना और गुरुदयाल सुरोलिया सिंघाना के गौड़ ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष बने
By -
July 01, 2025
0
Tags: