झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर सहित आगामी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे विभागीय योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें और किसी भी समस्या की जानकारी समय पर उपलब्ध करवाएं, ताकि उन्हें राज्य स्तर पर प्रस्तुत कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। डॉ.गर्ग ने गुड गवर्नेंस को प्राथमिकता देने पर बल देते हुए पेयजल, बिजली और मौसमी बीमारियों को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को बारिश के मौसम में मलेरिया की रोकथाम हेतु एंटी लार्वा छिड़काव सुनिश्चित करने और नगर परिषद को एंटी फॉगिंग मशीन की खरीद के निर्देश दिए।
कृषि विभाग को खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने, वहीं पशुपालन विभाग को पशुओं के टीकाकरण और मंगल पशु बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को प्रवेश उत्सव के तहत नामांकन में वृद्धि लाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने पर बल दिया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में त्रुटियां हैं, उनकी जानकारी ई-मित्र और राशन डीलरों के माध्यम से आमजन तक पहुँचाई जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग और मुख्यमंत्री जनसुनवाई से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*यह रहे मौजूद*
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एमके टिबडा़, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एससी गुप्ता, कोषाधिकारी डॉ.सतीश खेदड़, सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, एसीईओ रामनिवास चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़, जिला रसद अधिकारी डॉ.निकिता राठौड़, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.राजेंद्र सिंह लांबा, उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.विजयपाल कस्वा, डीईओ प्रारंभिक संतोष सोहू, जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नेहा झाझडिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.शिवरतन, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नानूराम, राजीविका के जिला प्रबंधक राहुल, सहकारी समितियों की उप रजिस्टार विभा खेतान, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक दयानंद यादव, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ.पवन पूनिया, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अरविंद लामोरीया, आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ.जितेंद्र स्वामी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।