चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चिड़ावा में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े घोटाले के आरोप चिड़ावा नगर पालिका प्रशासन पर लगे हैं। चिड़ावा संघर्ष समिति ने नगर पालिका के ईओ के नाम एक ज्ञापन ईओ की अनुपस्थिति में वरिष्ठ लिपिक संजय चौधरी खेड़ला एवं स्टोर प्रभारी दीपक जांगिड़ को सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। समिति का आरोप है कि कई लाभार्थियों ने अभी तक मकान का निर्माण नहीं किया है। इसके बावजूद उनकी जियो टैगिंग कर दी गई और किश्तें भी जारी कर दी गई। दूसरी तरफ कुछ पात्र लाभार्थियों ने मकान बना लिया है लेकिन उन्हें अभी तक किश्तें नहीं मिली हैं। समिति ने कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बिना मकान बने किश्तें कैसे जारी की गई। जियो टैगिंग किसने और कैसे की। साथ ही 85 लाभार्थियों की सूची में से कुछ को मकान बनने के बाद भी किश्तें क्यों नहीं मिलीं। समिति ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द जांच नहीं हुई तो नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान प्रदीप स्वामी, पूर्व पार्षद अनिल भारती, पार्षद रमाकांत, श्रद्धानंद, कालू, अनीश, मनोज, अशोक मेघवाल, श्याम सुंदर, श्यामलाल नायक, सुनील नायक व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला, बिना निर्माण के किश्तें, चिड़ावा नगर पालिका पर घोटाले के आरोप
By -
July 21, 2025
0
Tags: