युवा गौड़ ब्राह्मण महासभा की नवगठित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय पुरोहितों की बगीची में युवा गौड़ ब्राह्मण महासभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिला अध्यक्ष पवन शर्मा देरवाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांति प्रसाद ढंड, एडवोकेट सुशील जोशी, शिवचरण पुरोहित, प्रदीप शर्मा, पवन पुजारी, राकेश सहल, पुरुषोत्तम खाजपुरिया थे। सर्वप्रथम मंचासिन अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। महामंत्री शिवचरण पुरोहित एवं युवा अध्यक्ष ललित जोशी ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में सौरभ पुरोहित को झुंझुनूं नगर मंत्री, नरेश जोशी सुल्ताना, निखिल शर्मा खेतड़ी को महामंत्री, अनिल जोशी चिड़ावा, एडवोकेट पंकज बावलियां झुंझुनूं, पवन कुमार शर्मा मुकुंदगढ़, भरत शर्मा झुंझुनूं को उपाध्यक्ष, रविन्द्र शर्मा मंडावा, हेमंत पुजारी झुंझुनूं, कुलदीप रतन झुंझुनूं, नरेंद्र पुरोहित झुंझुनूं, सुनील बदन गढ़िया मलसीसर, देवेंद्र कलाबटियां झुंझुनूं को जिला मंत्री, राजदीप महर्षि झुंझुनूं, प्रवीण शर्मा झुंझुनूं को सह मंत्री, अरुण चौमाल को कोषाध्यक्ष तथा सचिन शर्मा को मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है।अध्यक्ष ललित जोशी द्वारा सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर द्वारा सभी को दुपट्टा पहनाया गया तथा युवा अध्यक्ष ललित जोशी ने सभी पदाधिकारियों को समाज और देशहित में निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए महामंत्री शिवचरण पुरोहित ने कहा कि ब्राह्मण समाज के छोटे से छोटे गांव तक के विप्र को साथ जोड़कर संगठन को मजबूत बनाना हमारा सर्वोच्च लक्ष्य है। इसके लिए जिले के ब्राह्मण समाज की जनगणना का कार्य सभी तहसील अध्यक्षों के माध्यम से करवाए जाने का कार्यक्रम है। झुंझुनूं शहर की जनगणना का कार्य सुरेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य के संयोजन में गठित तीन सदस्यों की टीम द्वारा अप्रैल माह में शुरू कर दिया गया, जो करीब करीब संपन्न होने को है।
आज से ही गौड़ ब्राह्मण महासभा के सदस्यता अभियान का भी आगाज किया गया।महामंत्री पुरोहित एवं वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षक कांति प्रसाद ढंड द्वारा अध्यक्ष पवन शर्मा देरवाला तथा युवा अध्यक्ष ललित जोशी से आजीवन सदस्यता का फॉर्म भरवाकर सदस्यता अभियान का श्री गणेश किया गया। मंच का प्रभावशाली संचालन आचार्य नरेश जोशी सुल्ताना ने किया। इस अवसर पर झुंझुनूं तहसील ग्रामीण अध्यक्ष कैलाश शर्मा देरवाला, महेश शर्मा धन्ना चिड़ावा, अनिल जोशी, रामधारी चौमाल, ब्रह्म कुमार शर्मा, एडवोकेट अनुपम शर्मा, एडवोकेट नीरज शर्मा, सुरेंद्र शर्मा प्रिंसिपल, रामोतार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा भीमसर, योगेश चौमाल, गोपीराम पुरोहित, दिवाकर शर्मा, सौरभ जोशी सहित काफी संख्या में विप्रजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!