झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के दूसरे सोमवार को वार्ड नंबर 54 में सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम मंड्रेला रोड स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने डाक कावड़ चढ़ाई। पार्षद एवं पुजारी चंद्र प्रकाश शुक्ला ने विशेष पूजा अर्चना करवाई। लोहार्गल धाम से झुंझुनू तक वार्ड के युवाओं ने दौड़ते हुए कावड़ लाकर सोमवार की सुबह भगवान शंकर के मस्तक पर कावड़ चढ़ाई। इसमें विष्णु, दिनेश, सत्यम, मुकेश, सोनू मीणा, राकेश, विष्णु, राहुल, लक्की, तरूण, मोहित, रवी, आदित्य, अमन, सचिन, यश, प्रकाश निहाल ने भाग लिया। इस अवसर पर राम अवतार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र लालपुरिया, सचिन शुक्ला आदि उपस्थित थे।
3/related/default