झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय वार्ड नंबर 50 में हनुमान मंदिर के पास हरियालो झुंझुनू के तहत विधायक राजेंद्र भांबू के मुख्य अतिथि व प्रकाश सुरोलिया डब्ल्यू के संयोजन में 51 हरे भरे पेड़ लगाए। इस अवसर पर विधायक भांबू ने कहा हरे भरे पेड़ लगाओ और युवा जीवन जियो का नारा देते हुए कहा सिर्फ पेड़ लगाने से नहीं होता, उसका संरक्षण करना भी जरूरी है। एक पेड़ लगाकर उसको बड़ा करना, एक बच्चे को जन्म देकर बड़ा करने के बराबर है, जो वह बाद में आपको फल, छाया और ऑक्सीजन देगा। इस अवसर पर चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, रामगोपाल महमिया, अक्षय शर्मा, पार्षद विनोद जांगिड़, पुरुषोत्तम जांगिड़, योग शिक्षक पवन सैनी, जैकी जांगिड़, सुरेंद्र शर्मा, संदीप गोयल, प्रदीप महमिया, बीडी शर्मा आदि ने पेड़ लगाने में अपना सहयोग दिया।
3/related/default