झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पवित्र श्रावण माह के द्वितीय सोमवार एव कामिका एकादशी के अवसर पर जिला जेल स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया।जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, विफ़ा के तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी एवं कृष्ण कुमार पुरोहित ने सपत्निक जेल स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में पंडित बोबी पांडे के आचार्यत्व में रूद्राष्टाध्यायी के मंत्रों से विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जल दुग्धाभिषेक किया। भगवान शिव का नमक चमक से अभिषेक कर श्रृंगार किया गया और भव्य आरती की गई। इस अवसर पर श्रीमती चंदा शर्मा, दुर्गा महमिया, नीतू जोशी, जेल डीएसपी प्रमोद सिंह राठौड़, कांस्टेबल पुष्पा सहित भक्तगण उपस्थित रहे ।
3/related/default