झुंझुनूं का सबसे बड़ा तीज महोत्सव खूब जमा

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सावन का महीना सिर्फ बारिश के लिए ही नहीं, बल्कि राजस्थान में तीज महोत्सव जैसे रंग बिरंगे आयोजनों के लिए भी पहचान रखता है। झुंझुनूं शहर का सबसे बड़ा तीज महोत्सव सावन री तीज का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहर की महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। फुल फैमिली प्रोग्राम सावन री तीज का शुभारंभ जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, कॉपरेटिव सोसायटी की रजिस्ट्रार विभा खेतान, युवा उद्यमी आकांक्षा मांठ एवं वीणा तुलस्यान ने किया। इस मौके पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि भी महिलाओं के उत्साह को देखते हुए खुद को रोक नहीं पाई, उन्होंने नेल आर्ट करवाया। साथ ही झूले के साथ फोटो खिंचवाते हुए बचपन की यादों को सबके साथ साझा किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तीज जैसे महोत्सवों का सबसे ज्यादा इंतजार महिलाओं को होता है क्योंकि बंधेज, लहरिया आदि परिधान में महिलाएं तीज महोत्सवों को फुल एंजॉय करती है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का यह आयोजन सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि बच्चों और पूरे परिवार के लिए किसी यादगार से कम नहीं होगा। आपको बता दें कि इस एक कार्यक्रम में 13 अलग-अलग इवेंट रखे गए थे। इनमें लाइव ढोल, लाइव बैंड के साथ कच्छी घोड़ी विथ ढोल, लाइव बैंगल मेकिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग आन पाउचेज, नेल आर्ट, टैटो एंड मेहंदी आर्ट, एट्रेक्टिव फूड स्टॉल्स, कैमेल राइड, सावन के झूले, बॉउंसी फॉर किड्स, स्पेशल फोटो बूथ्स, नोखा चुस्की आदि प्रमुख थी। करीब पांच घंटे तक चले इस कार्यक्रम का संचालन मंच संरक्षक हरिश तुलस्यान ने किया। जिसमें सिर्फ एक एंट्री में ही ना केवल 13 अलग-अलग इवेंट्स का मजा शहरवासियों ने लिया बल्कि फुल मस्ती के साथ-साथ अनलिमिटेड धमाल और खाना सब एंजॉय किया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अंकित पोद्दार, सचिव सीए सौरभ रिंगसिया तथा कोषाध्यक्ष वैभव मोदी ने बताया कि एनएमटी गर्ल्स कॉलेज के समीप स्थित द राजघराना रिसॉर्ट में यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें ना केवल बच्चों से लेकर बड़ों तक, खासकर महिलाओं के लिए अलग-अलग इवेंट्स रखे गए। कार्यक्रम के संयोजक तन्मय तुलस्यान, अंकित चुड़ैलेवाला, राहुल जालान, सचिन झुंझुनूंवाला थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से मंच के सभी सदस्यों को एवं विशेष कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी मंच संरक्षक हरीश तुलस्यान का साफा एवं दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य मनीषा केडिया, डॉ.डीएन तुलस्यान, रोहिताश्व बंसल, सीए पवन केडिया, सुनिल तुलस्यान, प्रमोद खंडेलिया, प्रदीप पाटोदिया, जयपुर से पधारे राजेश पोद्दार, अनिल शर्मा एवं श्यामसुंदर केडिया उपस्थित थे।

*शहर के लोगों ने भी किया सहयोग*

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शहर के लोगों ने भी खूब सहयोग किया। कार्यक्रम के प्रायोजक राधा कृष्णा इवेंट्स, अशोक केडिया महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर, डेजर्ट चौपाटी व पुष्कर जी केटर्स, महालक्ष्मी ज्वैलर्स, डॉ.अन्नुश्री डायग्नोस्टिक्स,, रामेश्वरम नगर आवासीय फ्लैट्स एवं विला, ⁠नवरंग आशियाना, योगेश एंड कंपनी, श्री पशुआहार व श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था, ⁠फूड मार्ट, परख शॉप इंडस्ट्रीज, कुंदन सिंगड़ोदिया जॉकी व लेविस गारमेंट्स, अंशुमान शेखावत क्यारी रेस्टोरेंट, कृति साडी, सूट व लेडीज वियर, योगेश बुक डिपो, ⁠जेएम क्रिएशन, ⁠दुल्हन फ़र्नीचर, श्री गणेश एजेंसीज, रेडी स्टार गारमेंट्स, पलक क्रिएशन, अनिल एजेंसीज, पवन कुमार मोदी एवं ज्योति शू पैलेस को मंच की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
*कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी*
कार्यक्रम में शहर की विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अंकित पोद्दार, सचिव सीए सौरभ रींगसिया, कोषाध्यक्ष वैभव मोदी, उपाध्यक्ष राहुल खंडेलिया व अंकित चुडैलावाला, उपमंत्री राघव गुप्ता व आकाश अग्रवाल, संरक्षक प्रमोद खंडेलिया, प्रदीप पाटोदिया, डॉ.डीएन तुलस्यान, हरीश तुलस्यान, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पंसारी, अभिषेक मित्तल, गोपाल जालान, केतन गाडिया, मोहित अग्रवाल, नितेश केजडीवाल, सीए प्रशांत तुलस्यान, राघव टीबडा, राहुल जालान, रोहित टिबड़ा, रुचिन केजडीवाल, सचिन झुंझुनूवाला, शुभम अग्रवाल, शुभम बंसल, शुभम खेतान, तन्मय तुलस्यान, हितेश पंसारी एवं विकास गोयनका सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!