झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चूणा चौक राणी सती रोड स्थित झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल झुंझुनू के दो पूर्व विद्यार्थियों ने सीए परीक्षा पास कर विद्यालय, परिवार व समाज का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रिंसिपल डॉ.अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र रूपेश उदयपुरिया ने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की व पूर्व छात्रा रिया केडिया ने अपनी उच्च प्राथमिक स्तर तक की पढ़ाई आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की। दोनों ने सीए परीक्षा पास कर सीए बनने की उपलब्धि हासिल की है। इस शुभ अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, सचिव परमेश्वर लाल हलवाई, श्रवण केजडीवाल, सीए पवन केडिया, सीए मनीष मित्तल, अमित जगनानी, हरिश तुलस्यान, संजीव मोदी एवं डॉ.डीएन तुलस्यान सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने दोनों विद्यार्थियों व उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी।
3/related/default