झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायंस क्लब झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में तुलसी लगे गमलों का वितरण श्रीमती गिन्नी देवी राधा वल्लभ जी खेतान ट्रस्ट के सौजन्य से सोमवार प्रातः 11.30 बजे मान नगर एवं आसपास की एरिया में वरिष्ठ लायन सदस्य ओमप्रकाश जांगिड़ एवं महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव दड़िया के सान्निध्य में किया गया। जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि इस अवसर पर तुलसी लगे गमलों के वितरण कार्यक्रम में मान नगर एवं आस-पास के एरिया की महिलाएं भी उपस्थित थी। विदित है कि तुलसी लगे गमलों का पिछले कई वर्षों से लगातार वितरण किया जा रहा है एवं शहर की चुनिन्दा विभिन्न एरिया एवं विभिन्न कांप्लेक्सो में वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन्हें भी तुलसी लगे गमला लगा लेना हो चुना का चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर आकर ले सकता है।
3/related/default