शाहपुरा (ओम प्रकाश टेलर): शहर के नोडल केंद्र श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पूर्व उप-प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ.पूरणमल बुनकर व प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया की अध्यक्षता में सेवा कार्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पूर्व उप-प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा ने उमस व गर्मी को देखते हुए विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए 5 छत पंखे भेंट किए। प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने कहा कि विद्यालय में छत पंखे भेंट करने से उमस व गर्मी में छात्रों को राहत मिलेगी। भामाशाह का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि बुनकर ने कहा कि विद्यार्थी आने वाले कल का भविष्य होते है। देश के विकास में इनकी भूमिका को जानते-समझते हुए हम इनके सर्वांगीण विकास के लिए एक कदम उठाए तो विद्यार्थी प्रोत्साहित होकर आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर मुकेश कुमार बुनकर, विष्णु कुमार चौधरी, चन्द्रशेखर आदि उपस्थित रहे।
3/related/default