करौली (श्रीराम इंदौरिया): डांग विकास संस्थान करौली की ओर से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। डांग विकास संस्थान के सचिव डॉ.विकास भारद्वाज ने बताया कि संस्थान करौली जिले की मासलपुर, करौली, मंडरायल तहसील के 40 गांवों के 6000 परिवारों के साथ सिलिकोसिस पीड़ितों, टीबी रोगियों, खनन श्रमिकों, खान व सिलिकोसिस पीड़ितों की विधवाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने, सिलिकोसिस उपचार शिविर, सुरक्षित खनन पर करौली टांकी टूल से करने, मेडिकल किट वितरण के साथ साथ जागरुकता का कार्य किया जा रहा है। संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत दवाई के साथ साथ पोषण की आवश्यकता को देखते हुए संस्थान द्वारा करौली, मंडरायल व मासलपुर ब्लॉक के गांवों के 50 टीबी रोगियों को पोषण किट वितरण की गई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.जयंती लाल मीना ने संस्थान के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी संस्थान उक्त गांवों के 100 टीबी रोगियों को इलाज से पूरी तरह जोड़ने, निक्षय आई डी द्वारा मानीटरिंग करने और पोषण किट वितरण करने में सहायक होकर टीबी मुक्त करौली में सहयोग करने व मददगार होने की बात कही। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र गुप्ता द्वारा टीबी रोगियों को जानकारी देते हुए बताया कि नियमित इलाज तथा पौष्टिक आहार लेने से रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ होगा। खांसते छीँकते समय मुंह को ढककर रखे, खुद बचे और औरों को बचाए। इस अवसर पर सभी टीबी रोगियों को पोषण किट वितरण किया गया। आईईसी समन्वयक लाखन सिंह लोधा द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए।इस अवसर पर डांग विकास संस्थान के सचिव डॉ.विकास भारद्वाज, कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा, सीएमएचओ डॉ.जयंती लाल मीना, डॉ.धर्मेंद्र गुप्ता, सीएचओ डिस्पैंसरी कल्याणी बबीता जाटव, आईईसी समन्वयक लाखन सिंह लोधा व डांग विकास संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
3/related/default