शाहपुरा (ओम प्रकाश टेलर): उपखंड के ग्राम रामपुरा में स्थित शहीद मुकेश बुनकर के स्मृति स्थल पर शनिवार को शहीद पिता, पूर्व सरपंच रामसहाय बुनकर, वीरांगना बीना देवी, पुत्री मोनिका, ममता, ऋषिका, भाई विकास चंद बुनकर, समाजसेवी डॉ.पूरणमल बुनकर सहित ग्रामीणों ने वीर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर 26वें कारगिल विजय दिवस पर पौधरोपण किया। विभिन्न किस्म के छायादार, फलदार व सजावटी 11 पौधे लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया।
समाजसेवी डॉ.पूरणमल बुनकर ने कहा कि 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की शहादत की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है, यह देश के सुरक्षा बलों के बलिदान को याद करने के लिए एक अहम दिन है। 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि के घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। यह दिन है उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का, जो हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
*शहीद मुकेश कुमार बुनकर को भी किया याद*
कारगिल विजय के अवसर पर कोबरा बटालियन के राष्ट्रपति, पुलिस वीरता पदक से सम्मानित शहीद मुकेश कुमार बुनकर की प्रतिमा पर नम आंखों से परिवारजनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरण मल बुनकर, रविंद्र जेवरिया, संजू जाट, दिनेश सामरिया, आशीष कुमार, भानूप्रताप, राहुल जाट, नितेश सामरिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।