जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण से रेनवाल मांजी जोन 14 के ग्राम मोहब्बतपुरा से कौशल्या दास की बावड़ी व मोहब्बपुरा से बालावाला लिंक रोड को जोड़ने वाली सड़क डाबला खुर्द व डाबला बुर्ज को जोड़ने वाली सड़क को बनवाने की मांग की है। यह सड़क 12-13 वर्ष पूर्व बनी डामर सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होकर गड्डों में तब्दील हो गई है। बीते दिनों हुई अच्छी बारिश के बाद इस सड़क के हालात और भी अधिक खराब हो गए हैं। गौरतलब है कि जेडीए की ओर से वर्ष 2011-2012 में करवाए गए सड़क निर्माण कार्यों के तहत इन डामर सड़कों का भी निर्माण कराया गया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में इन सड़कों की डामर पूरी तरह उखड़ चुकी है। स्थानीय निवासी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्राम मोहब्बतपुरा से कौशल्या दास की बावड़ी व मोहब्बपुरा से बालावाला लिंक रोड को जोड़ने वाली सड़क डाबला खुर्द व डाबला बुजुर्ग होते हुए ये सड़के जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2011-2012 में बनाई गई थी, जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त अवस्था में है। इन सड़को की हालत बहुत जर्जर हो चुकी है, जिससे आमजन को आवाजाही में बहुत परेशानी होती है। इसके लिए विधायक रामावतार बैरवा सरपंच विमला चौधरी द्वारा भी जेडीए को पत्र लिखकर ये सड़के बनवाने की मांग की गई है। अतःस्थानीय निवासियों ने जयपुर विकास प्राधिकरण व जनप्रतिनिधियों से ये सड़के जल्द से जल्द बनवाने की मांग की, जिससे जनता को आवागमन में सहूलियत मिले।
3/related/default