जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मोदी युवा संगठन की ओर से 14 सितंबर को मोदी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने मोदी मैराथन के पोस्टर का विमोचन किया। संगठन के संयोजक धर्माराम चौधरी ने बताया कि मोदी मैराथन में सैकड़ो लोग शामिल होकर लोगों को स्वस्थ जीवन का संदेश देंगे। संगठन की अध्यक्ष पूजा चौधरी ने बताया कि मोदी युवा संगठन का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य की जागृत करना, देश के प्रति देशभक्ति जागृत करना, महिला सशक्तिकरण, गरीब महिलाओं शिक्षा प्रदान करवाना और शादी करवाना आदि है। इस अवसर पर सुमन शर्मा ने कहा कि संगठन बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है। लोगों के स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण बेहतरीन कार्य हो रहा है। पोस्टर विमोचन के दौरान संगठन की अध्यक्ष पूजा चौधरी, सिद्धार्थ शर्मा, युधिष्ठिर शर्मा, राजकुमार, सुरेंद्र नैनावत, रोहित शर्मा सहित संगठन की समस्त कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
3/related/default