पुरुषार्थी समिति जिला अलवर ने समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (ब्यूरो): हाथों में पुरस्कार और चेहरे पर मुस्कान, जी हां, यह नजारा है पुरुषार्थी समिति जिला अलवर के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद प्रतिभावान बच्चों का। पुरुषार्थी समाज से सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रतिभावान बच्चों के चेहरे खिले हुए दिखाई पड़ रहे थे।पुरूषार्थी समिति जिला अलवर के तत्वावधान में शहर के प्रताप ऑडिटोरियम में समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन राज्य मंत्री संजय शर्मा थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने की।  
कार्यक्रम का शुभारंभ अलवर के श्री सुखधाम साहिब गुरुद्वारा के युवा मंडल के नन्हे बच्चों ने गुरबाणी पाठ का कीर्तन कर किया। मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि प्रतिभा ईश्वर की देन है और मनुष्य अपनी लगन और मेहनत से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है। वहीं रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने अपने उद्बबोधन में कहा की ईमानदारी और लगन सफलता की कुंजी है। भाजपा नेता जय आहूजा ने प्रतिभाओं को सम्मानित होने पर बधाई दी। कार्यक्रम स्कूल और कॉलेज में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही IAS, RAS और अन्य सरकारी सेवाओं में चयनित होने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल, डॉक्टर, इंजीनियर, C.A. नीट और आईआईटी के चयनित बालकों को भी सम्मानित किया गया।
पुरूषार्थी समिति के जिला अध्यक्ष कुलदीप कालरा ने बताया कि समाज प्रतिवर्ष सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। वहीं समाजसेवी अशोक आहूजा का कहना था कि प्रतिभावान बच्चे देश का भविष्य है और सम्मान प्राप्त करने से बालकों को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन सुरेश नागपाल और दिनेश शर्मा ने किया। अंत में जिला अध्यक्ष कुलदीप कालरा ने कार्यक्रम में आए अतिथियों और लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, रमन गुलाटी, रमेश जुनेजा, अर्जुन तख्तानी, जय राज मेहंदीरत्ता, शकुंतला सोनी, सुनीता खांबरा, राकेश अरोड़ा, आदित्य कक्कड़, हरमीत महेन्दीरत्ता, हरगोविंद मेहंदीरत्ता, राजेश सेतिया, अशोक आहूजा, सुदेश खांबरा सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!