जयपुर: जयपुर व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी और पदाधिकारी की मीटिंग का आयोजन चेंबर ऑफ कॉमर्स, एमआई रोड पर किया गया। जिसमें जयपुर व्यापार महासंघ से जुड़े हुए जयपुर के लगभग 50 व्यापार मंडलों के अध्यक्ष, मंत्री और सदस्य मौजूद रहे।
मीटिंग में अतिक्रमण और ई-रिक्शा की समस्या को लेकर बाजारों में हो रहे अतिक्रमण और ई-रिक्शा की अधिक मात्रा के कारण उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। ई-रिक्शा के रूट को तैयार करने और उनकी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। पार्किंग की समस्या को लेकर बाजारों में पार्किंग की समस्या को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि प्रथम 1 घंटे के लिए फ्री पार्किंग होनी चाहिए, उसके बाद चार्ज होना चाहिए। वैलिड पार्किंग की व्यवस्था पर चर्चा की गई। रामलीला मैदान में अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर रामलीला मैदान में अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया। सीसीटीवी कैमरे को लेकर बाजारों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। सुगम यातायात बाजारों में सुगम यातायात के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया गया। ऑनलाइन व्यापार और साइबर क्राइम को लेकर ऑनलाइन व्यापार और साइबर क्राइम के संबंध में चर्चा की गई। ऑनलाइन व्यापारियों को ट्रेडिंग देने और साइबर क्राइम को रोकने के लिए उपाय करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, प्रमुख सलाहकार हुकम चंद अग्रवाल और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विवेक भारद्वाज, प्रकाश सिंह, अमित शर्मा, पंकज शर्मा, विनय शर्मा, तिलक राज, गजानन्द शर्मा, गुलाबचन्द श्रीमाल, अतुल गांधी, दीपक अग्रवाल, अशोक कुमावत, लोकेश, अमित जोशी, विष्णु शर्मा, ओमप्रकाश कुमार शामिल रहे। नहरगढ़ रोड व्यापार मण्डल अध्यक्ष मिंतर सिंह राजावत, किशन पोल बाजार व्यापार मण्डल महामंत्री लोकेश झालानी, नितिन सोंखिया, ब्रह्मपुरी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल लालवानी, गोपीनाथ व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश, महारानी गायत्री देवी मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष भूपत राय कांटे वाला, गणगौरी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित जोशी, महामंत्री श्रीधर गुप्ता व शहर के विभिन्न व्यापार मंडलों के अध्यक्ष और महामंत्री मौजूद रहे।
*मीटिंग में लिए निर्णय*
मीटिंग में लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए व्यापार मंडलों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए जयपुर व्यापार महासंघ निरंतर प्रयासरत रहेगा।