जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत जादूगर के जैसे काम करते थे परंतु राजस्थान में धरातल पर काम करने वाली भाजपा सरकार 5 साल नहीं बल्कि कई सालो तक चलने वाली है। डोटासरा ने कहा था कि भाजपा सरकार पाँच साल नहीं चलेगी परंतु पाँच ही नहीं अपितु कई सालो तक भाजपा सरकार चलने वाली है, अब गहलोत राजस्थान में मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। राठौड़ ने कहा कि हमारी पार्टी में हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण होता है। हमारे यहां दायित्व परिवर्तित किया जाता है, किसी को मोर्चे में भेजा जाता है तो किसी को जिले और प्रदेश में। अभी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था की कांग्रेस एक परिवार मान करके परिवार की समृद्धि के लिए कार्य करे तो इसको वो किस परिपेक्ष से देखते है परंतु अगर कांग्रेस जनाधार बढ़ाती है तो ये अच्छी बात है, राजनीति में एक मजबूत विपक्ष होना अच्छी बात है। आज कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि इनके आपस में ही विरोधाभास है। गहलोत कभी डोटासरा के ख़िलाफ़ बोलते है, कभी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के ख़िलाफ़ बोलते है तो इनको पहले तो आपस में एक परिवार बनाना चाहिए और वैसे एक परिवार के प्रति तो ये समर्पित है ही। राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार ने क़ानून व्यवस्था का पूरा पालन करवाया है और कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। कहीं कोई घटना होती है तो वो प्रायोजित होती है। कांग्रेस का काम ही हमेशा से उकसाने का रहा है। इनका काम हमेशा वातावरण को ख़राब करने का रहा है, अस्थिरता पैदा हो ऐसा काम कांग्रेस हमेशा से करती है लेकिन हम सावधान है, सजग है, इनके प्रयासो को सफल नहीं होने देंगे और सभी तरफ़ से सभी को सम्मान मिलेगा, सभी धर्मो को साथ लेकर चलेंगे और सभी की धार्मिक भावनाओं का आदर करेंगे। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जो अंत्योदय पखवाड़ा योजना चलाई है, ये एक अच्छी सोच है और गरीबी उन्मूलन की दिशा में बहुत बड़ा योगदान साबित होगी। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मदद देने के लिए कारगर साबित होगी। कांग्रेस केवल नारे लगाती आई है कि ग़रीबी हटाओ परंतु हमने धरातल पर ऐसे कदम उठाए है, जिससे ग़रीब समृद्ध हो सके। राठौड़ ने कहा कि हमारी पार्टी अनुशासनात्मक पार्टी है, हम पंचनिष्ठा में विश्वास रखते है। हमारी भाजपा सरकार की योजनाओं से उनको क्या तकलीफ़ है। आज हमारी सब योजनाएं जैसे वंदे गंगा हाल संरक्षण, एक पेड़ माँ के नाम, अंत्योदय पखवाड़ा जनउपयोगी है। कांग्रेस को इसमें साथ देना चाहिए परंतु ये कहते है कि हमे आरएसएस और भाजपा की तर्ज पर संगठन मजबूत करना चाहिए। इनको मैं कहना चाहता हूँ कि इसके लिये इनको समझना पड़ेगा, समर्पण लेना पड़ेगा, एक होना पड़ेगा, एक दूसरे का विरोध करना बंद करना पड़ेगा। अपनी राजनैतिक ज़मीन खिसक ना जाये, इसलिए गहलोत सुर्खियों में रहना चाहते है। इनके केंद्रीय नेतृत्व ने पायलट को ज़्यादा आगे कर रखा है तो गहलोत को भय है। वही डोटासरा भी पायलट के भय के कारण उल झल्लूल बयान देकर सुर्खियां बटोरने में लगे हुए है। राठौड़ ने कहा कि हनुमान बेनीवाल नकारात्मक राजनीति करते है और भड़काऊ बयानबाजी करके सुर्खियों में रहने का प्रयास करते है। राजस्थान की जनता समझदार है और भजन लाल सरकार की योजनाओं को समझकर उनको धरातल पर लाने में मदद कर रही है, जिससे गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा बदलाव हो सके।
कांग्रेस केवल नारे लगाती आई है, ग़रीबी हटाओ परंतु हमने धरातल पर ऐसे कदम उठाए है, जिससे ग़रीब समृद्ध हो सके: मदन राठौड़
By -
July 05, 2025
0
Tags: