निवाई (लालचंद सैनी): विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस को लेकर प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला बाल संरक्षण इकाई, रेलवे सुरक्षा बल, सिकोईडिकोन व जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिकोईडिकोन संस्था परियोजना समन्वयक देवेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर बाल तस्करी की रोकथाम, बचाव कार्य को प्रभावी बनाना तथा समुदाय सहित विभिन्न विभागों को जागरूक एवं संगठित करना है। कार्यशाला में सहायक निदेशक नवल खान, मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी बृजमोहन देवराज, बाल कल्याण समिति की सदस्य शेफाली जैन, आरपीएफ के एएसआई घनश्याम, श्रम विभाग के धारा सिंह, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर कमलेश सैनी एवं सिकोईडिकोन संस्था के परियोजना समन्वयक देवेंद्र कुमार सहित जिला प्रशासन, बाल संरक्षण इकाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अन्य विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बाल तस्करी की स्थिति, पहचान, कानूनी अधिकार, बचाव प्रक्रिया, पुनर्वास और समुदाय की भागीदारी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में मौजूद वक्ताओं ने आह्वान करते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों पर सतर्क निगरानी, विभागीय समन्वय व आमजन की जागरूकता से ही बच्चों की तस्करी को रोका जा सकता है।
संवेदनशील क्षेत्रों पर सतर्क निगरानी व आमजन की जागरूकता से ही रूकेगी बच्चों की तस्करी: शेफाली जैन
By -
July 29, 2025
0
Tags: