कोटपूतली-बहरोड (ओम प्रकाश टेलर): कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली-बहरोड में देवेंद्र कुमार बिश्नोई (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित समस्त थानाधिकारी एवं अपराध सहायक उपस्थित रहे। गोष्ठी में वैभव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली, शालिनी राज, एएसपी नीमराना, राजेन्द्र कुमार बुरड़क, डीएसपी कोटपूतली, शिप्रा राजावत, डीएसपी विराट नगर, कृतिका यादव, डीएसपी बहरोड एवं सचिन शर्मा, डीएसपी नीमराना ने भी भाग लिया। पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने जिले में अपराधों की समीक्षा करते हुए बताया कि संज्ञेय अपराधों में कमी लाने के प्रयास किए जाएँ तथा लोकल एवं स्पेशल एक्ट के मामलों में कार्यवाही को बढ़ाया जाए। उन्होंने पोक्सो, बलात्कार, महिला अत्याचार एवं एससी/एसटी से संबंधित प्रकरणों का दो माह के भीतर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण, चालान एवं एफआर समय पर न्यायालय में प्रस्तुत करने, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट एवं राजपासा के अंतर्गत कार्यवाही करने और वांछित व उद्घोषित अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु भी निर्देश जारी किए गए। चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने, भू-माफिया, शराब माफिया व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही, जप्तशुदा वाहनों के निस्तारण, सड़क दुर्घटनाओं में कमी के प्रयास, और सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी प्रतिशत बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई। साइबर अपराधों को लेकर आमजन को जागरूक करने, summons/वारंटों की समय पर तामील, आसूचना तंत्र को मजबूत बनाने और पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने पर भी विशेष बल दिया गया।
अंत में, बिश्नोई ने पुलिस अधिकारियों को आमजन से मधुर व्यवहार रखने, नियमित जनसुनवाई करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।