पंचायत समिति शाहपुरा में खंड विकास अधिकारी, सीबीईओ एवं एसीबीईओ के साथ बैठक

AYUSH ANTIMA
By -
0


शाहपुरा/जयपुर (ओम प्रकाश टेलर): प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय एवं मरम्मत कार्य करवाने में ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के माध्यम से सहयोग देने को लेकर चर्चा हुई, जिसमें सीबीआई महोदय विद्यालयों की सूची बनाकर बीडीओ को सौंपेंगे। वह उनका निरीक्षण करवाकर मरम्मत कार्य में जितना सहयोग होगा, उतना ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के द्वारा बजट पास करके किया जाएगा, वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची भी मरम्मत कार्य के लिए खंड विकास अधिकारी को सौंपीं गई हैं। उनका भी निरीक्षण करवाया जा रहा हैं, मरम्मत कार्य के लिए राशि स्वीकृत करके उनका भी मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।
इसके साथ ही, सीबीईओ महोदय को कहा हैं कि हाल ही में 2 करोड़ 88 लाख रुपए और आज 90 लाख रुपए विद्यालयों के मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत हुए हैं, उनकी देख-रेख के लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य को निर्देशित करें कि मरम्मत कार्य होते समय वह पूर्ण रूप से ध्यान रखें, ताकि कार्य बेहतर और मजबूत तरीके से हो सकें।
इसके अलावा बीडीओ महोदय को कहा हैं कि ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन और ग्राम पंचायत के अधीन परिसंपत्तियों का जेईएन और एईएन के माध्यम से निरीक्षण कार्रवाये ताकि समय पर उनका मरम्मत कार्य हो सकें। क्षेत्र में जहां कहीं भी तालाब हैं, वहां चेतावनी बोर्ड लगाया जाएं, ताकि आमजन को उसकी जानकारी हों।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!