जयपुर (ओम प्रकाश टेलर): शाहपुरा थाना पुलिस ने एसी से कॉपर व पाइप चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार आरोपी*
साजिद उर्फ लाला पठान, जुनेद खान, अमरचंद मेहरा (चोरी का माल खरीदने वाला)।
*पुलिस कार्रवाई*
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व शाहपुरा थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर ने किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई और चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है।
*विवरण*
गिरफ्तार आरोपी इलाके में लगे एसी से कीमती कॉपर वायर व पाइप चुराते थे और बाद में उसे बेच देते थे। अमरचंद मेहरा नामक व्यक्ति इन चोरियों का माल खरीदता था। पुलिस की जांच में इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। शाहपुरा पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस आरोपियों से और भी वारदातों की जानकारी जुटा रही है।