निवाई (लालचंद सैनी): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार की मंशा है कि गांव व किसानों का विकास हो, उन्होंने कहा कि गांव व किसानों के विकास से ही देश का विकास होगा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच के क्षेत्र के दौरे को लेकर निवाई पहुंचे। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर विधायक रामसहाय वर्मा के नेतृत्व में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच को माला व साफा पहनाकर स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान बद्रीनाथ मंदिर नटवाड़ा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच व विधायक रामसहाय वर्मा ने मंदिर में भगवान बद्रीनाथ का आशीर्वाद लिया एवं पूजा-अर्चना करके प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की मनोकामना की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बद्री विजय, मुकेश कीर, शंकरलाल जाट, श्याम योगी, रामजीलाल बोकण, सांवरा योगी, हेमराज बोकण, हरि काका, रामदयाल रैगर, चिरंजीलाल रैगर, हनुमान धबााई, हीरालाल कसाना एवं रामसहाय जाट सहित कई भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
3/related/default