पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अखिल भारतीय कबीर मठ सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू (नागौर) राजस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महंत डॉ.नानक दास जी महाराज के नेतृत्व में झुंझुनू जिले के भामाशाह व समाजसेवी रोहित कुमार 11 जुलाई 2025 को विश्व शांति संत कबीर कीर्ति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे व ऐतिहासिक कबीर कोहिनूर अवार्ड 2025 से सम्मानित होंगे। गुरु पूर्णिमा दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसमें श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज उत्तर प्रदेश, स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज कुरुक्षेत्र, बौद्ध धर्म गुरु भंते प्रज्ञासार उत्तर प्रदेश, जगत धर्म गुरु मौलाना कौकब मुजक्वा साहब उत्तर प्रदेश, जैन धर्म गुरु विवेक मुनि जी महाराज दिल्ली, महामंडलेश्वर स्वामी जितेंद्रा नंद जी सरस्वती मुंबई, पदम श्री हिम्मताराम जी भाम्भू एवं जिले के आदि गणमान्य व्यक्तियों के साथ विश्व शांति संत कबीर कीर्ति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। गौरतलब है कि रोहित कुमार लगातार पिछले कई वर्षों से समाजसेवा लगातार करते आ रहे हैं एवं वह अनेक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी हो चुके हैं एवं अपनी संस्था द्वारा कई योजनाओं का विस्तार कर चुके है एवं देश के पहले विश्व शांति संत कबीर कीर्ति स्तंभ का शिलान्यास नागौर जिले के बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर करेंगे ।
झुंझुनू जिले के भामाशाह व समाजसेवी रोहित कुमार ऐतिहासिक विश्व शांति संत कबीर कीर्ति स्तंभ का करेंगे शिलान्यास
By -
July 10, 2025
0
Tags: