जन सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक त्रैमासिक देशव्यापी वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा अभियान (जन सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान) संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर तक बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी आवश्यक वित्तीय सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के साथ ही पात्र नागरिकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। 
शुक्रवार को जिले की 11 ग्राम पंचायतों में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। ‌जिला कलेक्टर ने गुरुवार को इस संबंध में बैठक कर प्रगति की समीक्षा भी की। एलडीएम गोपाल प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को अलसीसर पंचायत समिति की बुधा का बास, चिड़ावा की अलीपुर, बुहाना की रायपुर अहीरान, सिंघाना की भैंसावता खुर्द, झुन्झनू की भड़ौंदा खुर्द, मंडावा की बिरमी, नवलगढ़ की कुमावास, सूरजगढ़ की बरसरी का बास, पिलानी की पीपली, उदयपुरवाटी की बामलाल, खेतड़ी की टिबा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत वर्तमान निष्क्रिय बैंक खातों का पुनः सत्यापन, जिन व्यक्तियों के अभी तक बैंक खाते नही है, उनके नए बैंक खाते खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में नामांकन किया जाएगा। अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर डॉ.अरूण गर्ग ने जिलेवासियों से कहा है कि इस महत्त्वपूर्ण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और बैंकिंग व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाकर स्वयं तथा अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय, बैंक शाखा या जिला अग्रणी बैंक कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। 

*इन योजनाओं में यह मिलेगा लाभ*

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रति वर्ष केवल 436 रूपये में 2 लाख का जीवन बीमा मिलेगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योेजना में प्रति वर्ष केवल 20 रूपये में 2 लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा। अटल पेंशन योजना में न्यूनतम निवेश करने पर 60 वर्ष की आयु के बाद अंशदान आधारित स्थायी मासिक पेंशन मिलेगी। पीएमजेजेवाई एवं पीएमएसवीवाई के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से एसएमएस एवं मिस कॉल से भी रजिस्टे्रशन किया जा सकता है। पीएमजेजेवाई के लिए 8468001133 पर तथा पीएमएसवीवाई के लिए 8468001144 पर मिस कॉल किया जा सकता है। 


*रजिस्ट्रेशन के लिए एसएमएस करने का तरीका*

 
पीएमजेजेवाई योजना के लिए योजना का नाम, स्पेस, खाते के अंतिम चार अंक, स्पेस, वाई लिखकर 8422009988 पर मैसेज करें। इसी प्रकार पीएमएसवीवाई योजना के लिए योजना का नाम, स्पेस, खाते के अंतिम चार अंक, स्पेस, वाई लिखकर 8422009988 पर मैसेज करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!