पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): योगाचार्य राजकुमार भास्कर के नेतृत्व में संचालित प्रातःकालीन योग कक्षा में सभी साधकों की ओर से गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गुरु की महिमा और महत्व के बारे में ने प्रकाश डाला गया। भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए इस अवसर पर योगाचार्य राजकुमार भास्कर का तिलकार्चन कर श्रीफल, अंग वस्त्र और उपहार भेंटकर अभिनंदन किया गया। योगाचार्य राजकुमार भास्कर ने सभी साधकों का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब मैं और अधिक निष्ठा व समर्पण के साथ योग का प्रचार व प्रसार करूंगा, जिससे सबको स्वास्थ्य लाभ हो सके। कार्यक्रम में योग मंदिर ट्रस्ट के दीपचन्द लाखवान, धर्मेंद्र कौशिक, तेजपाल सिंह, केशरराम, जय भगवान सांगवान, सुनील कुमार शर्मा, नगेंद्र नौवाल और एडवोकेट पुनीत शर्मा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ.सुमित्रा, मूर्तिकार युवराज सिंह, सीताराम, धीरज, शेर सिंह, कमल, संत कुमार भास्कर, उमेद सिंह, युवराज सिंह, किरण नौवाल, ज्योति भरतवाल, मधु शेखावत, सीमा राठौड़, मोनिका शर्मा, अर्चना चोटिया, नीलम, रश्मि, सुमन जांगिड़, शशि राठौड़ सहित अन्य योग साधकों की गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही।
3/related/default