झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शहर के मध्य गांधी चौक स्थित श्रीमती दुर्गा देवी खेतान राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नंबर एक (पुराणा जनाना हॉस्पिटल) में लायंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमती गिन्नी देवी राधा वल्लभ खेतान ट्रस्ट की ओर से स्थापित वाटर कूलर का लोकार्पण ट्रस्ट के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ विनेश झाझडिया ने वाटर कूलर का फीता खोलकर लायंस क्लब झुंझुनूं एवं हॉस्पिटल प्रशासन के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में बुधवार दोपहर 12.15 बजे किया।
वाटर कूलर लोकार्पण के पश्चात हॉस्पिटल परिसर में पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण भी किया गया। इससे पूर्व श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं सुनील तुलस्यान ने अतिथियों का स्वागत दुपट्टा ओढाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिह्न भेंटकर किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनेश झाझडिया, लेखाकार सुनील कुमार, प्रसाविका सुनीता, राजकला, अंजना, सुनीता नुनिया एवं समस्त स्टॉफ के अतिरिक्त लायंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉक्टर देवेन्द्र सिंह शेखावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, अध्यक्षीय सलाहकार एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, रीज़न चेयरमैन डॉ.एनएस नरुका, पूर्व अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, कैलाश चंद्र सिंघानिया, किशन लाल जांगिड़, पीआरओ अशोक सोनी, द्वितीय उपाध्यक्ष शिव कुमार जांगिड़, तृतीय उपाध्यक्ष डॉ.डीएन तुलस्यान एवं लायन महिपाल सिंह सहित अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डाक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि इस वर्ष अब तक लगाए गए नौ वाटर कूलर में से पांच वाटर कूलर श्रीमती गिन्नी देवी राधा वल्लभ खेतान ट्रस्ट की ओर से लगाये गय है। दो वाटर कूलर नवीन गाड़िया सिंगापुर, एक वाटर कूलर टीबडेवाल परिवार एवं एक वाटर कूलर उत्तम अशोक कुमार तुलस्यान की ओर से लगाया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीमती गिन्नी देवी राधा बल्लव खेतान ट्रस्ट की ओर से इस वर्ष तुलसी लगे गमलों का वितरण भी पूरे शहर में किया गया है।