पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं स्वच्छ भारत जिला सह संयोजक संदीप पारीक के नेतृत्व में पहाड़ी रोड, गौशाला रोड आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संदीप पारीक ने सभी को शपथ दिलाई कि इस पेड़ की रक्षा करनी है और इसे बड़ा करना है, समय-समय पर पानी और खाद डालकर इसको तैयार करना है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आदेश पर भाजपा संगठन के कार्यकर्ता हर गांव और ढाणी में लगभग सभी सरकारी संस्थानों में पौधे लगाएंगे।
3/related/default