गुढ़ागौड़जी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सामाजिक संस्थान लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ागौड़जी द्वारा श्रावण मास के पवित्र माह में अपने अभियान कोई भूखा ना सोए के तहत झुग्गी बस्तियों में भोजन वितरण किया। ट्रस्ट प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया झुग्गी बस्तियों हर वर्ष श्रावण मास में भोजन वितरण किया जाता है। ट्रस्ट उपाध्यक्ष हरिराम सैंन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलवीर मांठ थे। अध्यक्षता के गुढ़ागौड़जी ईकाई के अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने की। कार्यक्रम मुख्य अतिथि मांठ ने ट्रस्ट के अभियान कोई भूखा ना सोए की प्रशंसा की और कहा कि ट्रस्ट के द्वारा धरातल पर रहकर पिछले 6 वर्षों से लगातार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की सेवा की जा रही है। ट्रस्ट का प्रत्येक कार्यक्रम सराहनीय रहता है। चाहे दिव्यांग सेवा, घर-घर शिक्षा हर घर शिक्षा निशुल्क शिक्षा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आध्यात्मिक चेतना शिविर, योग शिविर हों। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट सह प्रभारी तनु सांखला, अभिनेंद्र सिंह, योगेश गुप्ता, शुभम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
3/related/default