निवाई (लालचंद सैनी): श्री दादू दयाल गौशाला आश्रम भेरूपुरा किवाड़ा में गौ ऋषि संत प्रकाशदास स्वामी के सानिध्य में श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ, श्री दादू सुरभि 11 कुंडीय महायज्ञ, श्री गोपाल रुक्मणी एवं शिव पार्वती मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह नाथावत ने बताया कि श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा महायज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन को लेकर श्री दादू दयाल गौशाला किवाडा में शक्रवार को सुबह 7 बजे राजकीय कन्या महाविद्यालय झिलाय से श्री दादू दयाल गौशाला किवाडा तक करीब 3 किलोमीटर विशाल भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गौ ऋषि संत प्रकाशदास स्वामी के सानिध्य में विद्वान पंडितों द्वारा श्रीमद् भागवत महात्म्य, ज्ञान वैराग्य, भक्ति चरित्र, धुंधकारी उद्धार, श्री शुक्र देव प्राकट्य का आयोजन होगा। इसी प्रकार द्वितीय दिवस पर परीक्षित जन्म, कपिलोपाख्यान व ध्रुव चरित्र, तृतीय दिवस पर जड़ भक्त चरित्र, प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष व वामन अवतार, चतुर्थ दिवस पर श्रीराम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव व नंदोत्सव, पंचम दिवस पर श्री कृष्णा बाल लीलाएं, गोवर्धन पर्वत पूजन छप्पन भोग का आयोजन होगा। इसी प्रकार षष्ठम दिवस पर महारास लीला, उद्धव ब्रजगमन व रुक्मणी विवाह व सप्तम दिवस पर सुदामा चरित्र, श्री शुक्र देव विदाई एवं ब्रज की फूलों की होली सहित कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से कथावाचक महामंडलेश्वर विष्णु शरणदास महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा एवं यज्ञााचार्य पंडित मुरलीधर शास्त्री अकोडिया के सानिध्य में विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोचारण के साथ श्रद्धालु हवन में आहुतियां देंगे। इस अवसर पर सैकड़ो गौ भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए समस्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को श्रीराम कथा के समापन को लेकर यज्ञ की पूर्णाहुति करके महाआरती की जाएगी। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
श्री दादू दयाल गौशाला आश्रम भेरूपुरा किवाड़ा में श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ आज से
By -
July 03, 2025
0
Tags: